इन 3 दिनों को भूलकर भी न पहनें नए कपड़े


By Sahil10, Feb 2024 01:38 PMnaidunia.com

कपड़ों के लिए नियम

नए कपड़े खरीदने और पहनने का शौक सभी को होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कपड़े खरीदने और नए कपड़ों को पहनने के कुछ नियम होते हैं।

कब न पहनें नए कपड़े?

हिंदू धर्म में सभी दिन देवी-देवताओं को समर्पित होते हैं। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि 3 दिन ऐसे होते हैं, जब इंसान को नए कपड़े धारण करने से बचना चाहिए।

मंगलवार को न पहनें नए कपड़े

यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। इस दिन भूलकर भी नए कपड़ों को पहली बार नहीं पहनना चाहिए। वरना जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है।

शनिवार को न करें ये गलती

न्याय के देवता शनिदेव को शनिवार का दिन समर्पित होता है। इस दिन भी नए कपड़े पहनने से बचना चाहिए। अगर इस बात का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो अशुभ परिणाम मिलने की आशंका बनी रहती है।

रविवार को न पहनें नए कपड़े

सूर्य देव की नाराजगी से बचने के लिए रविवार के दिन भी नए कपड़े न पहनें। यदि नए कपड़े पहनना जरूरी है तो उससे पहले एक बार उन कपड़ों को जरूर पहन लें।

अशुभ प्रभाव

शास्त्रों की मानें तो मंगलवार, शनिवार और रविवार को नए कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस नियम को न मानने वालों को अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है।

नए कपड़े पहनने का शुभ दिन

अब सवाल खड़ा होता है कि नए कपड़े पहनने के लिए शुभ दिन कौन सा होता है। बता दें कि बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन नए कपड़े पहनने के लिए बेहतरीन होता है।

किस दिन खरीदे नए कपड़े?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अपने मनपसंद कपड़ों को हमेशा शुक्रवार के दिन खरीदना चाहिए। दरअसल, यह दिन धन की देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पलंग के नीचे झाड़ू रखने से क्या होता है?