इन 5 लोगों की नींद न करें खराब, वरना खड़ी होगी मुसीबत


By Sahil01, Jun 2024 07:28 AMnaidunia.com

इन लोगों की नींद न करें खराब

आचार्य चाणक्य का कहना है कि कुछ लोगों को नींद से जगाना मूर्खता होती है। यदि आप उनकी नींद खराब करेंगे तो यह आपके लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं। 

राजा को नींद खराब न करें

चाणक्य नीति के अनुसार, राजा को कभी भी नींद से नहीं जगाना चाहिए। दरअसल, राजा गुस्से में आकर आपको सजा सुना सकता है।

छोटे बच्चे को न उठाएं

घर में सो रहे छोटे बच्चे को नींद से नहीं जगाना चाहिए। यदि बच्चे को बेवजह जगाया जाता है तो उसके रोने के शोर को चुप करना मुश्किल हो जाएगा।

मूर्ख प्राणी को सोते समय न जगाएं

माना जाता है कि मूर्ख प्राणी की नींद खराब करने से बचना चाहिए। ऐसे लोग बगैर विचार किए आपसे झगड़ा कर बैठेंगे। यही कारण है कि ऐसे लोगों को नींद से बेवजह जगाने से बचना ही सही होता है।

शेर को न जगाएं

जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर को भी नींद से नहीं जगाना चाहिए। अगर शेर की नींद खराब हो गई तो वह आपके ऊपर हमला कर सकता है।

सांप को बिल्कुल न छेड़ें

विश्राम करने वाले सांप को बिल्कुल भी नहीं छेड़ना चाहिए। वरना वह उठते ही आपको डंसने और हानि पहुंचाने के प्रयास में लग जाएगा।

सोते हुए कुत्ते को न उठाएं

कुत्ते को भी नींद से सोते हुए नहीं जगाना चाहिए। क्रोध में आकर कुत्ता आपको काट सकता है। इस वजह से हिंसक जानवरों को सोते समय परेशान नहीं करना चाहिए।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि किन्हें नींद से नहीं उठाना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

केतु का नक्षत्र परिर्वतन से इन राशियों के जीवन में आएगा अपार धन