बालों को स्वस्थ रखने के आयुर्वेदिक नुस्खे


By Sahil21, Sep 2024 11:48 AMnaidunia.com

बालों के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे

घने और लंबे बालों के लिए आयुर्वेद के नुस्खों को अपनाना फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या भी कम हो सकती है।

आंवला के तेल से मालिश करें

बाल झड़ने की समस्या से ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं। हेयर फॉल के लिए आंवला के तेल से सप्ताह में 1 बार जरूर मालिश कर लें।

भृंगराज का तेल लगाएं

बालों पर भृंगराज का तेल लगाना भी फायदेमंद होता है। इस तेल को बालों पर अप्लाई करने से हेयर फॉल की समस्या कम हो सकती है।

मेथी दाने का पाउडर लगाएं

बालों की मजबूती बढ़ाना चाहते हैं तो मेथी दाने का पाउडर तैयार कर लें। इसे बालों पर अप्लाई करने से बाल झड़ने की समस्या कम हो जाएगी।

नारियल तेल और एलोवेरा

स्कैल्प पर नारियल तेल और एलोवेरा जेल को अप्लाई करें। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन दोनों के गुण बालों को मुलायम और मजबूत बनाते हैं।

नीम का तेल लगाएं

बालों की मजबूती बढ़ाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल करें। इस तेल को सप्ताह में 2 से 3 बार बालों पर लगाया जा सकता है।

दही और अंडे का मास्क लगाएं

बाल झड़ने की समस्या का सामना करने वालों को बालों पर दही और अंडे का मास्क लगाना चाहिए। इससे बालों को मजबूती मिलती है।

हिना मेहंदी लगाएं

स्कैल्प पर हिना मेहंदी अप्लाई करने से बालों की चमक और मजबूती दोनों बढ़ती है। साथ ही, इससे बालों को नेचुरल कलर मिलता है।

यहां हमने जाना कि बालों के झड़ने की समस्या दूर करने के लिए किन आयुर्वेदिक उपायों को अपनाना चाहिए। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लव रिलेशनशिप में गलतफहमी कैसे दूर करें?