Ayushmann Khurrana की इन बातों से आप होंगे अनजान


By Shivansh Shekhar15, Sep 2023 06:15 PMnaidunia.com

हर रोल में फिट

Ayushmann Khurrana बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं। वो हरेक रोल के लिए फिट हो जाते हैं। रिएक्शन, रोमांस और कॉमेडी में ये सुपरहिट हो जाते हैं।

सब जानते हैं Ayushmann

ऐक्टर Ayushmann Khurrana ऐक्टिंग ही नहीं, बल्कि सिंगिंग, राइटिंग, म्यूजिक कंपोजर से लेकर डायरेक्शन का काम भी कर लेते हैं।

क्या है असली नाम?

आपको बता दें कि ऐक्टर के पेरेंट्स ने उनका नाम निशांत रखा था। फिर जब वो 3 वर्ष के हुए तो उनके पिता ने उनका नाम बदलकर Ayushmann कर दिया।

नाम की स्पेलिंग बदली गई

Ayushmann Khurrana नाम रखने के बाद एक्टर के नाम की स्पेलिंग में कई बार चेंजेस किए गए। उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में एक्स्ट्रा N और R लगा रखा है।

टीवी से चमकी किस्मत

Ayushmann ने कई टीवी सीरियल में काम किया है। उन्होंने कयामत की रात, एक थी राजकुमारी जैसी सीरियल में काम किया है।

टीवी से चमकी किस्मत

Ayushmann ने कई टीवी सीरियल में काम किया है। उन्होंने कयामत की रात, एक थी राजकुमारी जैसी सीरियल में काम किया है।

Rodies में जीता खिताब

एक्टर Ayushmann ने वर्ष 2004 में रियलिटी शो Rodies सीजन 2 में विनर रह चुके हैं। वो कई शोज में भी होस्ट रहे।

स्कूल टाइम लव से शादी

Ayushmann Khurrana ने अपने स्कूल टाइम लव से शादी की है। जब उन्होंने ताहिरा कश्यप से शादी रचाई, तब उन्हें शायद ही कोई जानता होगा।

ले चुके हैं ये पुरस्कार

एक्टर Ayushmann Khurrana को भारत निर्माण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वो सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं जिन्होंने ये अवॉर्ड पाया है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मोनालिसा ट्रेडिशनल ही नहीं, वेस्टर्न ड्रेस में भी लगती हैं कमाल