बाबर आजम के नाम दर्ज है ये क्रिकेट रिकॉर्ड्स


By Prakhar Pandey29, Jun 2023 09:01 PMnaidunia.com

खिलाड़ी

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी बाबर आजम को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बाबर ने मात्र 28 वर्ष की उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। आइए जानते है उनके शानदार रिकार्ड्स के बारे में।

बाबर आजम

बाबर आजम ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू से की थी। अपने सिर्फ 8 साल के करियर में बाबर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।

सबसे तेज 5000

बाबर के नाम वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मात्र 97 पारियों में ये कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया था।

4000

सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में भी बाबर दूसरे नंबर पर आते है। बाबर ने सिर्फ 81 पारियों में 4000 रन बनाए थे।

वनडे

बाबर ने अपने वनडे करियर के 100 मैचों की 98 पारियों में 5089 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 26 अर्धशतक मारे है। वनडे में बाबर का हाईएस्ट स्कोर 158 रन है।

टेस्ट

टेस्ट में बाबर ने 47 मैचों की 85 पारियों में 3696 रन बनाएं। टेस्ट में बाबर के नाम 9 शतक और 26 अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है। टेस्ट मैचों में बाबर का हाईएस्ट स्कोर 196 रन है।

टी20

टी20 में बाबर ने अब तक 104 मैच खेले है। 104 मैचों की 98 पारियों में बाबर ने 3485 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 30 अर्धशतक निकले है। टी20 में बाबर ने हाईएस्ट 122 रन बनाए है।

रैंकिंग

आईसीसी रैंकिंग में बाबर इस समय वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज है। टेस्ट में बाबर दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में 5वें और टी-20 में तीसरे नंबर पर हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पाकिस्तान की सुंदर महिला क्रिकेटर