साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म बेबी जॉन मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आई थी।
फिल्म का कलेक्शन पहले दिन सही रहा, लेकिन अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिकने के लिए संघर्ष कर रही है।
इस फिल्म में मेन लीड में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश जैसे स्टार्स हैं। फिल्म तमाम कोशिश के बाद भी दर्शकों को थियेटर तक खींचकर लाने में कामयाब नहीं रही है।
वीकडेज के अलावा वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इस फिल्म का बजट 160 करोड़ है।
11वें दिन यानी शनिवार को बेबी जॉन ने सिर्फ 0.75 करोड़ की कमाई की। अब वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटती नजर आ रही है।
रविवार को कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन अब 12वें दिन (बेबी जॉन डे 12 कलेक्शन) की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट अनुसार, बेबी जॉन ने 12वें दिन 0.67 करोड़ का कलेक्शन किया है। रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को होता नहीं दिख रहा है।
फिल्म बेबी जॉन ने अब तक 12 दिनों में कुल 38.37 करोड़ की कमाई कर ली है। देखना होगा कि फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं।
इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com