घर में दरिद्रता को न्योता देती हैं ये बुरी आदतें


By Prakhar Pandey21, Jun 2023 01:09 PMnaidunia.com

लाइफस्टाइल

भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में अक्सर लोग जाने अनजाने में कई ऐसी आदतों को अपना लेते हैं जो घर में दरिद्रता को न्योता देने लगती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही बुरी आदतों के बारे में।

बिस्तर

कई लोगों दिन का या शाम का खाना बिस्तर पर ही खाते है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज हो जाती और घर में दरिद्रता आने लगती है।

खाली बाल्टी

बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है। अगर बाल्टी में पानी न हो तो उसे खाली छोड़ने के बजाय उल्टा करके रख दें।

नल टपकना

घर में नल की टोटी का टपकना भी आपके बरकत में रुकावट बन सकती है। शास्त्रों के अनुसार घर में नल के टपकने से धन हानि होती है।

साफ सफाई

घर गंदा होने पर मां-लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में दरिद्रता आने लगती है। ऐसे में आपको आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

जूठे बर्तन

रात में सोने से पहले जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। किचन के सिंक में गंदे बर्तन छोड़ने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है। ऐसे में रात में बर्तन धोकर ही सोना चाहिए।

सूरज

सूरज निकलने के बाद बिस्तर पर पड़े रहने से भी घर में नकारात्मकता आती है। शास्त्रों के मुताबिक सूर्योदय से पहले उठने से घर में सुख समृद्धि आती हैं।

नाखून चबाना

कई लोगों में नाखून चबाने की आदत होती है। ऐसा करने से आपका सूर्य कमजोर होता है और अपयश भी मिल सकता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भगवान जगन्नाथ को अत्यंत प्रिय हैं ये 4 राशियां