आज पहला बड़ा मंगल है, ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल या बुढ़वा मंगल हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को कौन-से उपाय करना चाहिए-
कहा जाता है कि हनुमान जी की कृपा तभी प्रापत होती है, जब आप प्रभु राम के के शरण में जाते हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन व्रत रखकर राम नाम का जाप करें।
बड़े मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन के सारे संकट दूर होते हैं।
किसी विकट परिस्थिति में फंसे है या किसी संकट का सामना कर रहे हैं तो बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से सारे दोष दूर होते हैं।
जो भक्त बड़ा मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करता है या इसका आयोजन करता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है।
कहा जाता है कि बड़े मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर उनकी कृपा बनी रहती है।
बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल फूल, लाल रंग के वस्त्र और गुड़-चना का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से वह अपने भक्तों से प्रसन्न रहते हैं।
ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को ये उपाय करने से हर संकट दूर होंगे। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM