Box Office Collection: पहले दिन ऐसा रहा बड़े मियां छोटे मियां का कलेक्शन


By Prakhar Pandey12, Apr 2024 11:46 AMnaidunia.com

बड़े मियां छोटे मियां

बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल 2024 को ईद के दिन रिलीज हो चुकी है। आइए जानते है पहले दिन कैसा रहा बड़े मियां छोटे मियां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

अक्षय और टाइगर

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मिया छोटे मिया एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म पुरानी फिल्म से प्रेरित है। हालांकि, इसकी कहानी पिछली फिल्म से बिल्कुल अलग है।

स्टार कास्ट

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया फर्नीचरवाला और रोनित रॉय अहम भूमिका में है।

बिग बजट फिल्म

बड़े मियां छोटे मियां एक मेगा बजट फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की लागत 350 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने अपने पहले दिन 15.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। आने वाले तीन दिनों में से दो दिन वीकेंड होने वाला है। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अगले कुछ दिन अच्छी कमाई कर सकती है।

कैसी है फिल्म?

बड़े मियां छोटे मियां को लेकर मिले जुले रिव्यू आ रहे है। कुछ लोगों को फिल्म के एक्शन सीक्वेंस बेहद पसंद आए है तो कुछ लोगों को फिल्म ओवरहाइप्ड लगी है।

क्रिटिक्स रिव्यू

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के रिव्यू के अनुसार, यह एक निराशाजनक फिल्म है। फिल्म क्रिटिक के अनुसार, इसकी स्टोरीलाइन और एक्शन काफी अधूरे लगते है।

फैंस रिव्यू

अक्षय कुमार के फैंस को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर अक्की फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे है।

अगर आपको बड़े मिया छोटे मिया का रिव्यू पसंद आया तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें  naidunia.com  

1 मई से नेटफलिक्स पर धमाल मचाएंगे हीरामंडी, जानें खास बातें