किसी भी फिल्म का हाल जानने के लिए लोग उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते है। आइए जानते है बड़े मियां छोटे मियां और मैदान का कैसा रहा हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 11 अप्रैल 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। अपने पहले दिन फिल्म ने काफी अच्छा व्यापार किया था।
बड़े मियां छोटे मियां ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में लगभग 16 करोड़ की फर्स्ट डे ओपनिंग ली थी।
12 अप्रैल को शुक्रवार के दिन बड़े मियां छोटे मियां ने अपने दूसरे दिन करीब 7 करोड़ की कमाई की थी। वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म की कलेक्शन में गिरावट देखी गई थी।
अजय देवगन स्टारर मैदान एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म मार्डन इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन से प्रेरित है।
अपने ओपनिंग डे पर मैदान ने करीब 4.5 करोड़ का बिजनेस किया था। बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश के चलते फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा सकती है।
मैदान अपने दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन कर पाने में सफल नहीं रही है। दूसरे दिन मैदान ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.5 करोड़ की कमाई की है।
वेबसाइट सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, मैदान को बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश का नुकसान भुगतना पड़ रहा है। अब देखना होगी शनिवार और रविवार के वीकेंड में दोनों फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहता है।
अगर आपको बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के कलेक्शन से जुड़ी ये स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com