बड़े मियां छोटे मियां का टीजर रिलीज हो चुका है। मूवी के टीजर में अक्षय और टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में नजर आ रहे है।
बड़े मिया छोटे मिया एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
इस फिल्म में अक्षय और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय लीड रोल में होंगे।
लंबे समय से अक्षय को एक मास एक्शन फिल्म का इंतजार था। बड़े मियां और छोटे मियां में अक्षय जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में नजर आने वाले है।
मूवी के टीजर में यह दिखाया गया है कि इसका टॉपिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंसानों के बीच के युद्ध पर आधारित है। मूवी में दुश्मन के सामने अक्षय और टाइगर मशीनों और उनके पीछे के दिमाग से लड़ते दिखाए गए है।
बड़े मिया छोटे मिया फिल्म में टाइगर और अक्षय का डायलॉग ‘दिल से सोल्जर दिमाग से शैतान है हम, बचके रहना हमसे हिंदुस्तान है हम’ काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
बड़े मिया छोटे मिया का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे है। अली अब्बास जफर इससे पहले भी सुल्तान, टाइगर जिंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है।
बड़े मिया छोटे मिया अक्षय के लिए एक बेहद खास फिल्म होने वाली हैं। लंबे समय से अक्षय को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार कर रहे है, जो इस फिल्म से पूरा हो सकता है।