पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के गड़ा गांव में जन्में हैं। देशभर में वह अपनी चमत्कारी सिद्धियों और मन की बात जानने के लिए चर्चा में रहते हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। उनके सभी कार्यक्रमों में लाखों का जनसमुदाय इकट्ठा हो जाता है। अधिकतर भक्त अपनी परेशानी को लेकर बागेश्वर धाम पहुंचते हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान और कही हुई बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक पर चर्चा में रहती है और करोड़ों लोग उनकी वीडियो को देखते हैं। आइए धीरेंद्र शास्त्री की लाइफस्टाइल के बारे में कुछ बातें जान लेते हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 9 साल की उम्र में मंदिरों में जाना शुरू कर दिया था। वह इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्होंने अपने दादा जी के साथ रहकर रामकथा को कहना सीखा है।
धीरेंद्र शास्त्री ने छोटी उम्र में ही कथा सुनाने और प्रवचन देने की शुरुआत कर दी थी। ऐसी मान्यता है कि उन पर बालाजी की कृपा है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की सिद्धियां मिली हुई हैं।
बागेश्वर धाम के बारे में बता देते हैं कि यह हनुमान जी का प्रसिद्ध और काफी पुराना मंदिर है। इस मंदिर की देखभाल धीरेंद्र शास्त्री की तीन-चार पीढ़ियां करती आ रही हैं। वर्तमान समय में धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में कथा वाचन करते हैं।
वैसे तो धीरेंद्र शास्त्री की संपत्ति का कोई पुख्ता सबूत फिलहाल तक नहीं है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी संस्था किसी भी प्रकार का बिजनेस नहीं चलाती है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो बिहार से सामने आया था, जिसमें वह चार्टर्ड प्लेन में नजर आ रहे थे। ऐसे में दावा किया गया कि उनके पास चार्टर्ड प्लेन भी है। हालांकि, इस बात की भी कोई स्पष्टता नहीं है।