बजरंग बाण का पाठ करने के हैं कई फायदे, हर कष्ट होगा दूर


By Kushagra Valuskar2022-11-23, 19:13 ISTnaidunia.com

बजरंग बाण का लाभ

बजरंग बाण का पाठ कर निम्नलिखित समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

विवाह बाधा

कदली वृक्ष के नीचे बैठकर बजरंग बाण का पाठ करने से विवाह में आने वाली बाधा दूर होती है।

गृह दोष

अगर कुंडली में ग्रह दोष है तो नियमित रूप से सूर्योदय से पहले उठकर बजरंग बाठ का पाठ करना चाहिए।

गंभीर बीमारी

किसी बीमारी से निजात पाने के लिए राहुकाल में बजरंगबली को 21 पान के पत्तों की माला चढ़ाते हुए बजरंग बाठ का पाठ करें।

कार्यक्षेत्र में सफलता

कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर मंगलवार के दिन व्रत रखकर बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।

मांगलिक दोष

प्रत्येक मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करने से मांगलिक दोष का निवारण जल्द होता है।

Guruvar Vrat: कब और कितने गुरुवार व्रत रखना है शुभ, जानिए