Hanuman: इस उपाय से जल्द प्रसन्न होते हैं बजरंगबली, कष्ट दूर कर, करेंगे मालामाल
By Sameer Deshpande
2022-12-23, 15:00 IST
naidunia.com
जल्द होती है मनोकामना पूरी
रामभक्त हनुमानजी की पूजा करने से सभी की मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है। कष्ट दूर करने के साथ मालामाल भी करते हैं।
खास हैं उपाय
यदि आप भी हनुमान जी के भक्त है और पैसों की समस्याओं से निजात पाना चाहते है, तो ये खास उपाय है।
दीपक लगाएं
हनुमानजी के सामने हर दिन सूर्यास्त के बाद तेल का दीपक लगाना चाहिए। रात के समय लगाना बेहद फायदेमंद रहता है।
मिट्टी का हो दीपक
मिट्टी के दीपक का उपयोग करना चाहिए। फिर दीपक में रुई की बत्ती और सरसों का तेल डाले।
हनुमान चालीसा का करें पाठ
नित्य हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना लाभदायक है, इसलिए आपको हर रोज या हर मंगलवार और शनिवार को इनका पाठ करना चाहिए।
रामभक्त पर कृपा
श्रीराम जी के मंत्रो का जप करने वाले भक्तों पर हनुमानजी बेहद प्रसन्न होते है और उन पर अपनी कृपा बनाए रखते है।
सिंदूर है अति प्रिय
हनुमान जी को हर शनिवार या मंगलवार को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए। सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय है।
बनारसी पान चढ़ाना
हर शनिवार या मंगलवार को बजरंग बली को बना हुआ बनारसी पान चढ़ाना चाहिए। इससे हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।
Health Tips: सर्दी-जुकाम से परेशान हैं तो इन 6 चीजों से बना लें दूरी
Read More