बंबई मेरी जान वेब सीरीज रिलीज, जानें कैसा हैं शो?


By Prakhar Pandey14, Sep 2023 10:44 AMnaidunia.com

बंबई मेरी जान

बंबई मेरी जान 14 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा चुकी है। आइए जानते है कैसा हैं वेब शो और देख चुके लोग सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन दे रहे है।

वेब सीरीज

बंबई मेरी जान एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज में के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर हैं।

कहानी

बंबई मेरी जान वेब सीरीज की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड के समय की है। शो की कहानी में एक गैंगस्टर के बंबई शहर से इश्क की कहानी है।

अविनाश तिवारी

अविनाश तिवारी वेब शो में दारा कादरी का किरदार निभा रहे है। दारा कादरी वेब शो में इस्माइल कादरी का बेटा होता है। शो में इस्माइल कादरी का किरदार के के मेनन निभा रहे है।

केके मेनन

केके मेनन

केके मेनन वेब शो में एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाते भी नजर आते है। जो आगे चलकर अंडरवर्ल्ड के सामने सरेंडर कर देता हैं और गलत रास्ता चुन लेता है।

लेखन

इस वेब शो का लेखन एस हुसैन जैदी ने किया है। एस हुसैन जैदी ने इससे पहले ब्लैक फ्राइडे, डोंगरी टू दुबई: मुंबई माफिया के छह दशक जैसी किताबें लिखी है। शूटआउट एट वडाला में भी उनकी किताब से प्रेरित है।

एपिसोड्स

इस वेब सीरीज में कुल 50-50 मिनट के 10 एपिसोड्स है। हर एपिसोड आपको खुद से जोड़े रखने की भरपूर अपील करता है।

रिव्यू

बंबई मेरी जान वेब सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है। अविनाश तिवारी को बतौर गैंगस्टर देखना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वेब शो में लगभग सभी ने अपना किरदार बेहद दमदार तरीके से निभाया है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

श्रिया सरन का ड्रेसिंग सेंस हैं बेहद कमाल, यंग लड़कियां करें ट्राई