इन 2 चीजों का फेस पैक है कई स्किन प्रॉब्लम्स का काल


By Lakshita Negi09, Apr 2025 04:07 PMnaidunia.com

दमकती त्वचा के लिए नेचुरल रेमेडीज की वैल्यू बहुत ज्यादा होती है। केमिकल प्रोडक्ट्स के रिजल्ट्स कुछ टाइम के लिए ही रहते हैं, लेकिन घरेलू नुस्खे लंबे टाइम तक असरदार होते हैं। ऐसे ही स्किन को सुंदर और साफ रखने के लिए आज हम केले और बेसन के फेस पैक और इसके फायदों के बारे में जानेंगे।

केले और बेसन का फेस पैक

एक केले को मैश करके उसमें बेसन डालकर इसका एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को फेस पैक की तरह स्किन पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को वॉश कर लें।

स्किन के लिए फायदे

केले और बेसन के फेस पैक से स्किन मॉइस्चराइज रहती है, जिससे स्किन ड्राईनेस दूर होती है और चेहरा सॉफ्ट लगता है।

चेहरे की रंगत में सुधार

केले और बेसन के नियमित इस्तेमाल से स्किन की रंगत में निखार बढ़ता है, जिससे चेहरा साफ और ब्राइट नजर आता है।

एक्ने से छुटकारा

इस नेचुरल फेस पैक से स्किन की गंदगी साफ होती है, जिससे स्किन के पोर्स बंद नहीं होते और एक्ने की दिक्कत कम होती है।

डेड स्किन हटाने में मददगार

केले और बेसन के फेस मास्क से स्किन के डेड स्किन धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिससे स्किन फ्रेश और चमकदार दिखती है।

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद

जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, उनके लिए यह फेस मास्क बहुत फायदेमंद होता है। इससे एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और बैलेंस बना रहता है।

स्किन के नेचुरल तरीके से हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए केले और बेसन का फेस पैक आजमाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

लंबे समय तक कानों में Earbuds लगाने के 5 नुकसान