दमकती त्वचा के लिए नेचुरल रेमेडीज की वैल्यू बहुत ज्यादा होती है। केमिकल प्रोडक्ट्स के रिजल्ट्स कुछ टाइम के लिए ही रहते हैं, लेकिन घरेलू नुस्खे लंबे टाइम तक असरदार होते हैं। ऐसे ही स्किन को सुंदर और साफ रखने के लिए आज हम केले और बेसन के फेस पैक और इसके फायदों के बारे में जानेंगे।
एक केले को मैश करके उसमें बेसन डालकर इसका एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को फेस पैक की तरह स्किन पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को वॉश कर लें।
केले और बेसन के फेस पैक से स्किन मॉइस्चराइज रहती है, जिससे स्किन ड्राईनेस दूर होती है और चेहरा सॉफ्ट लगता है।
केले और बेसन के नियमित इस्तेमाल से स्किन की रंगत में निखार बढ़ता है, जिससे चेहरा साफ और ब्राइट नजर आता है।
इस नेचुरल फेस पैक से स्किन की गंदगी साफ होती है, जिससे स्किन के पोर्स बंद नहीं होते और एक्ने की दिक्कत कम होती है।
केले और बेसन के फेस मास्क से स्किन के डेड स्किन धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिससे स्किन फ्रेश और चमकदार दिखती है।
जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, उनके लिए यह फेस मास्क बहुत फायदेमंद होता है। इससे एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और बैलेंस बना रहता है।
स्किन के नेचुरल तरीके से हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए केले और बेसन का फेस पैक आजमाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।