Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के इन उपायों से मिलेगी सुख-समृद्धि


By Navodit Saktawat18, Jan 2023 07:48 PMnaidunia.com

26 जनवरी को है

शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी पर पीले का रंग कई तरह से उपयोग करने पर बुद्धि के साथ धन में वृद्धि होती है। आइये जानते हैं बसंत पंचमी पर पीले रंग के उपाय।

पीला भोग

बसंत पंचमी के दिन भोग के लिए पीले रंग की बर्फी या बेसन के लड्डू तैयार करें। मां सरस्वती को भोग लगाने के बाद इन्हें 7 कन्याओं में बांट दें। ऐसा करने से मां सरस्वती के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्‍न होंगी।

पीले वस्‍त्र

सुख-समृद्धि की प्राप्ति एवं स्मरण शक्ति के विकार के लिए बसंत पंचमी पर पीले रंग के वस्त्र धारण करें और दो मुखी दीपक लगाकर विश्वविजय सरस्वती कवच का पाठ करें।

पीले फूल

यदि आपकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की रुकावट आ रही है तो बसंत पंचमी के दिन 108 पीले फूल देवी सरस्वती को अर्पित कर। इसके साथ ही ओम ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः मंत्र का एक माला जाप करें।

हल्‍दी का दूध चढ़ाएं

वैवाहिक जीवन में व्याप्त तनाव दूर करने के लिए बसंत पंचमी पर दूध में हल्दी मिलाकर देवी सरस्वती का अभिषेक करें। ऐसा करने से आपकी वाणी में मिठास भी आती है।

पीला दान

यदि आपके घर में कोई बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो उसके हाथों से किसी गरीब व्यक्ति को पीले रंग की वस्तु जैसे केला, दाल, पीले फूल, पीले वस्त्र, शिक्षा से जुड़ी चीजों का दान कराएं।

क्‍या आप भी करते हैं तुलसी की पूजा, इन बातों का रखें ध्‍यान