Basant Panchami: पूजा की थाली में रखें ये शुभ चीजें, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न


By Sahil08, Feb 2024 01:09 PMnaidunia.com

बसंत पंचमी

सरस्वती पूजा भी बसंत पंचमी को कहा जाता है। इस दिन ज्ञान, कला और संगीत की देवी सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए इस दिन का खास महत्व होता है।

मां सरस्वती की करें पूजा

बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए। पूजा की थाली में भी शुभ चीजों को ही रखना चाहिए।

पूजा सामग्री

14 फरवरी के दिन बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा की थाली में लौंग, सुपारी, तुलसी दल, आम के पत्ते, हल्दी और एक लोटा जल रखें।

घी का दीपक

मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा की थाली में घी का दीपक जरूर जलाएं। मान्यता के अनुसार, विधि के तहत पूजा-पाठ करने से ज्ञान की देवी को प्रसन्न किया जा सकता है।

पीले रंग के फूल चढ़ाएं

ज्ञान की देवी सरस्वती को पीले फूल अति प्रिय है। इस वजह से बसंत पंचमी की पूजा में उन्हें पीले रंग के फूल और माला अर्पित करें।

मां सरस्वती की मूर्ति

पूजा करने के लिए मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। इसके सामने दीपक जलाएं और सरस्वती की तस्वीर पर तिलक लगाएं।

भोग के लिए क्या बनाएं?

मां सरस्वती को भोग लगाने के लिए मीठे पीले चावल, बूंदी के लड्डू, केसर का हलवा या मिष्ठान मालपुआ बना सकते हैं।

मां सरस्वती होंगी प्रसन्न

धार्मिक मान्यता के अनुसार, पूजा सामग्री में उपरोक्त चीजों को शामिल करने से मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बसंत पंचमी से पहले होगा सूर्य का गोचर, इन राशियों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस