माघ मास की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
बसंत पंचमी के त्योहार को सरस्वती पूजन के नाम से भी जाना जाता है। ज्ञान की देवी की कृपा पाने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है।
आज यानी 14 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 7 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक रहने वाला है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए पूजा करने की सही विधि जरूरी है। इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
माता सरस्वती की मूर्ति को चौकी पर स्थापित करना चाहिए। इसके बाद दीपक जलाएं और सच्चे मन से उन्हें याद करें।
सरस्वती पूजा में पीले रंग के वस्त्र धारण करके बैठना चाहिए। ऐसा करने से ज्ञान की देवी का आशीर्वाद आपको मिल पाएगा।
शास्त्रों में सरस्वती वंदना का खास महत्व माना गया है। पूजा के दौरान यदि आप इसे पढ़ लेते हैं तो आपकी पूजा सफल मानी जाएगी।
पूजा के अंत में माता सरस्वती की आरती करें। इसके बाद भोग के लिए बनाए गए प्रसाद को सभी के बीच वितरित करें।