खून पतला करने की दवाएं लेते हैं तो रखें इन बातों की सावधानी


By Sandeep Chourey2023-03-02, 14:26 ISTnaidunia.com

इन बातों की रखें सावधानी

गलत खानपान की वजह से कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने पर कई लोग खून पतला करने की दवाएं लेते हैं। लेकिन ये दवाएं लेते समय ये सावधानी रखें -

किसी भी चोट से बचें

खून पतला करने की दवा लेते हैं किसी भी चोट से बचना चाहिए। शरीर में चोट लगने पर ब्लीडिंग अधिक होने पर तत्काल डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

औजार के इस्तेमाल से बचें

जो लोग खून पतला करने की दवा ले रहे हैं, उन्हें सब्जी या फल काटते समय या किसी औजार का इस्तेमाल करते समय भी बहुत सावधानी रखना चाहिए।

विटामिन-K का लेवल

खून को पतला करने वाली दवा शरीर में विटामिन-K की मात्रा को प्रभावित कर सकती है। विटामिन-K शरीर में खून के थक्के बनाने का काम करता है।

ब्लीडिंग रोकना मुश्किल

शरीर में विटामिन K की मात्रा कम हो जाती है, चोट लगने पर ब्लीडिंग को रोक पाना बहुत मुश्किल हो सकता है।

अल्सर के रोगी रहें सावधान

यदि किसी मरीज को हार्ट से संबंधित समस्या है या कोलेस्ट्रोल बढ़ा हुआ है, लेकिन साथ में पेट में अल्सर की समस्या भी है तो डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए।

तिजोरी से जुड़े ये उपाय बनाते हैं धनवान