Beauty Tips: बगैर मेकअप कैसे अपने लुक्स में लाएं निखार, जानिए यहां
By Ravindra Soni2023-02-01, 07:05 ISTnaidunia.com
करें चेहरे की मसाज
रोज रात को सोने से पहले 10-15 मिनट किसी अच्छी क्रीम या सीरम से चेहरे की मसाज करें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो बना रहेगा।
खूब पानी पीयें
दिनभर ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें। इससे आपके शरीर में जमे विषैले तत्व बाहर निकल जाएंगे और त्वचा पर निखार आएगा। पानी पीने से त्वचा में नमी भी बनी रहती है।
बालों की देखभाल
आपके लुक्स में चेहरे के साथ-साथ बालों का भी योगदान होता है। बालों के लिए सही शैंपू, तेल आदि का इस्तेमाल करें। चेहरे की बनावट के मुताबिक हेयरस्टाइल अपनाएं।
लें भरपूर नींद
दिन में कम से कम छह से आठ घंटे की नींद लें। कम नींद लेने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स बन जाते हैं और चेहरे की चमक गायब हो जाती है। दिनभर आलस्य छाया रहता है।
सही ड्रेस का चयन
आपका लुक्स आपके पहनावे पर भी निर्भर करता है। अपने बाडी शेप के अनुसार सही फिटिंग के कपड़े पहनें। साथ ही ऐसे रंग के कपड़ों का चयन करें जो आप पर खिले।
Urfi Javed: टॉप की जगह बॉडी पर जींस लपेटे नजर आईं उर्फी जावेद