Beauty Tips: त्वचा के लिए भी वरदान है दूध, ऐसे करें उपयोग
By Abrak Akrosh
2022-12-14, 18:37 IST
naidunia.com
दूध और गुलाब जल
दूध को कुछ बूंद गुलाब जल के साथ मिलाएं और इससे अपने चेहरे पर दो मिनट मसाज करें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
ओटमील और दूध
ओटमील पाउडर और दूध मिलाएं। पेस्ट बनने के बाद पूरे चेहरे पर लगाएं। धीरे-धीरे चेहरे पर स्क्रब करें। चेहरे पर निखार आने लगेगा।
दूध और शहद
चमकदार त्वचा पाने के लिए शहद का प्रयोग दूध के साथ करें। अगर पिंपल की समस्या है तो कुछ बूंद नींबू की भी मिला लें।
दूध और पपीता
पपीते के गूदे को दूध के साथ मिलाएं और गर्दन तथा चेहरे पर लगाएं। यह चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है।
दूध और गाजर का रस
गाजर को कसें और उसमें दूध मिलाएं। यह स्किन को टाइट बनाने के साथ डेड स्किन को निकालने में मदद करता है।
Vastu Tips: तरक्की और प्रमोशन पाने के लिए यूं लगाएं दूर्वा घास
Read More