Beauty Tips: रुखी त्वचा को बनाएं स्वस्थ और मुलायम, जानिए शहद के फायदे
By Shailendra Kumar
2023-03-03, 21:43 IST
naidunia.com
त्वचा पर जादू सा असर
कई लोगों की त्वचा रूखी, फटी और बेजान होती है। इस परेशानी में शहद जादू सा असर दिखा सकता है।
मुलायम होगी त्वचा
त्वचा के लिए शहद बहुत फायदेमंद माना जाता है। यह त्वचा को विटामिन्स, खनिज और अमीनो एसिड्स देता है।
शहद से मालिश
कच्चे शहद से करीब 30 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर मालिश करें। फिर इसे धो लें। त्वचा चमक उठेगी।
दूर होंगी झुर्रियां
एक चम्मच चीनी में थोड़ा शहद मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर ताजे पानी से धो लें।
त्वचा में निखार
कच्चे दूध में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर मालिश करें। आधे घंटे बाद धो लें। त्वचा साफ एवं निखरी दिखेगी।
दही और शहद
एक चम्मच दही में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण से मसाज करने पर त्वचा बहुत मुलायम हो जाएगी।
राशि के अनुसार ऐसे करें रंगभरी एकादशी की पूजा
Read More