Beauty tips: इन चीजों के इस्‍तेमाल से रूखी-बेजान त्वचा में आएगा निखार


By Ravindra Soni2023-03-17, 07:31 ISTnaidunia.com

नमी वाले उत्पाद जरूरी

स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ हाइड्रेटिंग व माइश्चराइजिंग तत्वों को शामिल करने की जरूरत है।

शहद करे कमाल

शहद को स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और यह एक प्राकृतिक माइस्चराइजर के रूप में काम करता है।

नारियल तेल और मेथीदाना का मिश्रण

आप मेथी दाने को नारियल तेल के साथ पीसकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को हफ्ते में एक या दो बार अपनी स्किन पर लगाएं। इससे त्वचा का रूखापन दूर होगा और निखार बढ़ जाएगा।

बादाम का तेल

बादाम का तेल एंटीआक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। यह ना सिर्फ आपके चेहरे की रंगत बढ़ाता है, बल्कि रात को सोने से पहले बादाम के तेल की मालिश करने से आपकी स्किन कोमल और चमकदार होती है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा की पत्तियों में स्किन हीलिंग गुण होते हैं। आप इसे सीधे अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। या फिर दही या नारियल तेल में भी एलोवेरा जेल मिक्स करके उसे बतौर फेस पैक अपनी स्किन पर लगा सकते हैं।

दही-बेसन का फेस पैक

दही एंटीआक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है और यह हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आप दही और बेसन को मिलाकर फेसपैक बना सकती हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और दमकती रहेगी।

इस तरह से जूस पीना खतरनाक, खराब हो सकती है किडनी