इन चीजों की वजह से जल्दी सफेद हो जाते हैं बाल


By Ekta Sharma23, Jul 2023 04:59 PMnaidunia.com

सफेद बाल होना

बाल का सफेद हो जाना एक आम समस्या है। लेकिन यह समस्या तब हमें परेशान करती है, जब हम उम्र से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं।

हेयर केयर मिस्टेक

एक्सपर्ट के अनुसार यदि हम उन गलतियों पर ध्यान दें, तो शायद हमारे बाल उम्र से पहले सफेद होने से बच सकते हैं। हम आपको उम्र से पहले बाल सफेद होने के कुछ हेयर मिस्टेक के बारे में बताते हैं।

हेयर कलर का इस्तेमाल

बूढ़े न दिखें इस चक्कर में हम अपने बाल को कलर करना शुरू कर देते है। आपको बता दें डाई करने से बाल रूखे, बेजान होने के साथ-साथ पहले से और भी ज्यादा सफेद हो जाते हैं।

हीटिंग प्रोडक्ट्स

हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हम जरूर करते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार हिटिंग प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल उम्र से पहले सफेद भी हो सकते हैं।

हेयर ट्रीटमेंट

बायोटिन और हेयर सप्लीमेंट्स। बालों पर बायोटिन और हेयर सप्लीमेंट्स करवाते रहने से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते है और उम्र से पहले बाल सफेद नहीं होते हैं।

हाइड्रेशन की कमी

बालों में हाइड्रेशन की कमी के कारण से भी बाल उम्र से पहले सफेद होने शुरू हो जाते हैं। बालों पर नेचुरल ऑयल या ज्यादा हाइड्रेशन वाला ऑयल लगाएं, तो आपके बाल सफेद होने से भी बच सकते हैं।

ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

कम से कम हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, तो आपके बाल उम्र से पहले सफेद होने से बच सकते हैं। कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बाल जड़ से कमजोर हो जाते है।

रिलेशनशिप की मानसिक परेशानी से ऐसे निकले बाहर