इस वजह से सूखने लगता है तुलसी का पौधा


By Ekta Sharma30, May 2023 11:27 AMnaidunia.com

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी का बड़ा महत्व होता है। हर घर के भीतर एक तुलसी का पौधा जरूर लगा मिल जाएगा। तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ ही हमारे घर में सकारात्मकता का संचार भी करता है।

इन वजहों से सूखता है

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि तुलसी की पूजा बिना भगवान विष्णु के अधूरी मानी जाती है।

पानी न मिलने पर

अगर तुलसी के पौधे को समय-समय पर पानी न दिया जाए तो वह सूखने लगता है। इसलिए ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे को रोज पानी दें।

तेज धूप

तुलसी का पौधा तेज धूप लगने के कारण भी सूखने लगता है। इसलिए तुलसी के पौधे पर किसी चीज की छांव जरूर करके रखें। इससे वह हरा-भरा बना रहेगा।

ज्यादा नमी के कारण

तुलसी की मिट्टी को हमेशा नम न छोड़ें। मिट्टी में ज्यादा नमी होने से भी तुलसी का पौधा सूखने लगता है। इस पौधे को ज्यादा नमी से दूर रखें।

छंटाई करते रहें

तुलसी के पौधे की समय-समय पर छंटाई करते रहना चाहिए। अगर इसके पत्तों की छंटाई न की जाए तो वह सूखने लगता है।

कम रोशनी मिलने पर

तुलसी के पौधे को हमेशा रोशनी से दूर भी नहीं रखना चाहिए। कम रोशनी मिलने के कारण भी तुलसी का पौधा सूखने लगता है या फिर मुरझाने लगता है।

सुबह उठते ना करें ये गलतियां वरना होगा नुकसान