द केरला स्टोरी से पहले, जलवा दिखा चुकी हैं ये वुमन सेंट्रिक फिल्में


By Ekta Sharma2023-05-13, 14:25 ISTnaidunia.com

द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस

फिल्म 'द केरला स्टोरी' इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। हालांकि, इससे पहले भी कई वुमन सेंट्रिक फिल्में बनी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा चुकी हैं।

वुमन सेंट्रिक फिल्में

आज हम आपको ऐसी ही वुमन सेंट्रिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें लीड एक्ट्रेस ने अपनी शानदारी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था।

क्वीन

फिल्म क्वीन में कंगना रनौत की एक्टिंग को बेस्ट परफॉर्मेंस बताया जाता है। इसमें उन्होंने राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस मूवी ने 97 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

राजी

आलिया भट्ट की फिल्म राजी लोगों को काफी पसंद आई थी। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 197 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म ने आलिया ने शानदार एक्टिंग की थी।

नीरजा

सोनम कपूर की फिल्म नीरजा एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

द डर्टी पिक्चर

द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन की एक्टिंग की जमकर चर्चा हुई। इसमें नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर और इमरान हाशमी जैसे सितारे लीड रोल में थे। इस फिल्म ने 117 करोड़ का कलेक्शन किया था।

गंगूबाई काठियावाड़ी

पिछले साल 2022 में रिलीज हुई गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म ने 210 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

जानिए नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे