ज्यादा पतला होने के भी हैं नुकसान, हो सकती हैं ये बीमारियां


By Shailendra Kumar24, Jun 2023 09:24 PMnaidunia.com

ज्यादा दुबला होना ठीक नहीं

आमतौर पर लोगों को लगता है कि मोटापा ही बीमारियों का जड़ है। लेकिन ज्यादा दुबला होना अच्चे सेहत की निशानी नहीं।

कुपोषण का लक्षण

अनहेल्दी खाना खाने वाले लोग भी स्लिम दिखते हैं। साथ ही ये ईटिंग डिसऑर्डर, नशे की लत आदि के संकेत देती है।

डायबिटीज

दुबले लोगों में डायबिटीज की संभावना बढ़ जाती है। इनका शरीर उचित ढंग से इंसुलिन का निर्माण नहीं कर पाता।

हाई कोलेस्ट्रॉल

पतले लोगों में भी बैड कोलेस्ट्रॉल या हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है। ऐसे मामले कई बार जेनेटिक होते हैं।

कमजोर इम्युनिटी

इम्युनिटी की समस्या वजन से तय नहीं होती। पतले लोगों में खास तौर पर कमजोर इम्युनिटी की शिकायत पाई जाती है।

एनीमिया

ज्यादा दुबले-पतले होने का मतलब ये भी है कि शरीर में पोषण की कमी है। ऐसे में एनिमिक होने की संभावना बढ़ जाती है।

ऑस्टियोपोरोसिस

दुबले लोगों में ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है। यह हड्डियों की कमजोरी और उनमें टूट-फूट की संभावना को बढ़ाता है।

दिल की बीमारियां

विशेषज्ञों के मुताबिक दुबले-पतले लोगों में थकान, हृदयरोग और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं ज्यादा होती हैं।

दांत के दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय