हिंदू धर्म में भगवान शिव को बहुत ही दयालु और कृपालु माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि देवों के देव महादेव मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं।
सच्चे मन से और पूरी श्रद्धा से की गई शिव भगवान की पूजा अति उत्तम माना जाता है। यदि आप किसी समस्या से घिर गए हैं और निकालना चाहते हैं तो शिवजी की पूजा करें।
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से भगवान शिव के भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं। ऐसे में अगर आपके जीवन में कोई समस्या खड़ी हो गई है तो शिव मंदिर जाएं और बेलपत्र के पेड़ की पूजा करें।
इसके बाद कंकड़, चावल या मूंग का दाना अर्पित करें। साथ ही एक लोटा जल अर्पित करें और भगवान शिव के समक्ष अपनी समस्या रखें।
ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि बेलपत्र के नीचे स्थापित शिवलिंग की पूजा करना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि बेलपत्र में स्वयं शंभू का वास होता है।
मान्यता है कि बेलपत्र के पेड़ की जड़ में मां गिरिजा, तन में माहेश्वरी, शाखाओं में दक्षायणी, पत्तियों में मां पार्वती और फूलों में मां गौरी का वास होता है।
ऐसे में घर के दरवाजे पर बेलपत्र लगाने से घर में बुरी शक्तियों का वास नहीं होता है। बता दें कि इसे घर की उत्तर पश्चिम दिशा में लगाएं।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।