Astro Tips: तमाम वास्तु दोषों को दूर कर सकता है ये पौधा!
By Shailendra Kumar
2022-11-18, 21:13 IST
naidunia.com
बेल पत्र से दूर होते हैं वास्तु दोष
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस घर में बेल पत्र का पेड़ या पौधा लगा हो, वहां के सारे वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं।
बेल पत्र के पौधे से पवित्र होती है जगह
शिवपुराण के अनुसार जिस जगह पर बेल पत्र का पौधा हो, वह जगह तीर्थ के समान पवित्र और पूजनीय हो जाती है।
दूर रहती हैं नकारात्मक शक्तियां
बेल का पौधा जादू-टोने और नकारात्मक शक्तियों से बचाता है। जिस घर में बेल का पौधा हो, वहां से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।
दूर होते हैं चंद्रमा के दोष
बेल का पौधा लगाने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है। धन स्थान पर बेल पत्र रखने से घर में धन की आवक भी बढ़ जाती है।
Utpanna Ekadashi: संडे को उत्पन्ना एकादशी पर क्या करें और क्या ना करें
Read More