इस पानी से 15 दिन में दूर हो जाएगी चर्बी


By Arbaaj15, Jan 2024 03:05 PMnaidunia.com

चर्बी

शरीर में चर्बी जमने के कारण कई तरह की समस्याएं होने लगती है और शरीर भी दिखने में खराब लगता है।

कैसे पाएं निजात

अगर आपके शरीर में चर्बी जमने लगी है, तो यह शरीर के लिए खराब संकेत माना जाता है। आइए जानते है कि चर्बी को कैसे दूर कर सकते है।

इस पानी से होगा दूर

शरीर की चर्बी को दूर करने के लिए आपको कही दूर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि किचन में रखें 1 मसाले की मदद से चर्बी से निजात पाया जाता है।

जीरा पानी

चर्बी दूर करने के लिए घर पर 5 मिनट में जीरा पानी बनाकर पीने से जल्द ही चर्बी शरीर से दूर होने लगेगी।

कैसे बनाएं

जीरा पानी के लिए 1 गिलास पानी लें और उसमें 1 चम्मच जीरा डालें। दोनों को पेन में रखकर गैस पर उबालने के लिए रख दें।

छानकर पिएं

अब जब पेन का पानी आधा हो जाए यानी अच्छे से उबाल जाए, तो उसे छानकर पिएं। इसी तरह से रोजाना खाली पेट जीरा पानी का सेवन करें।

15 दिन में दिखेगा असर

अगर आप लगातार 15 दिन सुबह खाली पेट जीरा पानी को पिएं, तो आपके शरीर में बदलाव दिखाई देने लगेगा।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रात को चाहकर भी नहीं आती नींद, सोने से पहले करें यह 1 योगासन