सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के समय बेलपत्र अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं। शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से एक करोड़ कन्यादान के बराबर पुण्य मिलता है।
घर में बेलपत्र का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। धन के स्थान पर बेलपत्र रखने से लाभ मिलता है। धन में वृद्धि के लिए उत्तर दक्षिण दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाएं।
बेलपत्र के वृक्ष की जड़ों में गिरिजा माता का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर पश्चिम दिशा में बेलपत्र लगाने से घर के सदस्य तेज और ऊर्जावान बनते हैं।
घर के अंदर बेलपत्र का पौधा लगाने से चंद्र दोष से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही व्यक्ति की कुंडली में मौजूद अन्य दोषों के प्रभाव भी कम हो जाते हैं।
चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथि पर बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए। इसके साथ ही संक्रांति काल और सोमवार को बेलपत्र तोड़ने से बचें।