ग्लोइंग स्किन पाना सभी की पहली पसंद होती है, लेकिन इसके लिए स्किन केयर भी जरूरी है, ताकि चेहरी की रंगत पर बुरा प्रभाव न पड़े।
अक्सर लोग दूध में केसर मिलाकर पीते है, लेकिन इसको चेहरे पर भी लगाया जा सकता है। चेहरे पर दूध और केसर लगाने से कई फायदे मिलते हैं।
चेहरे पर दूध और केसर लगाने से चांद जैसी रौनक आने लगती है। दरअसल, दूध और केसर में एंटी-इंफ्लेमेटरी पाया जाता है।
अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से जूझ रही है, तो चेहरे पर दूध और केसर का मिश्रण लगाएं। दूध और केसर ड्राई स्किन से निजात दिलाता है।
चेहरे पर झुर्रियां निकलने से उम्र बड़ी लगती है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी चेहरे पर दूध और केसर लगा सकते है।
स्किन को हेल्दी रखने के लिए भी दूध और केसर का मिश्रण चेहरे पर लगाया जा सकता है। दूध और केसर में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है।
आधी कटोरी दूध, 1 चम्मच चंदन और 5-6 केसर के धागे लें। इन सभी को अच्छे से मिक्स कर के पेस्ट बना लें।
अब इस मिश्रण को लगाने से पहले पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद दूध और केसर के मिश्रण को चेहरे पर 5 मिनट तक लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें।