बालों में आंवला और शहद लगाने के फायदे


By Arbaaj12, Apr 2024 08:05 PMnaidunia.com

बालों में आंवला और शहद

बालों के लिए आंवला और शहद दोनों ही फायदेमंद होते है। इसका मिश्रण लगाने से बालों को अद्धुत फायदे मिल सकते है।

पोषक तत्व

आंवला में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं। वहीं दूसरी ओर शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं।

बाल झड़ना

अगर आपके बाद झड़ते है, तो बालों में आंवला और शहद का हेयर मास्क लगाएं। इस मास्क को लगाने से बाल झड़ना बंद हो सकते है।

बालों में डैंड्रफ

यदि आपके बालों में डैंड्रफ होनी शुरु हो चुकी है, तो बालों में आंवला और शहद का हेयर मास्क लगाना चाहिए। आंवला और शहद का हेयर मास्क लगाने से डैंड्रफ दूर होता है।

बालों का सूखापन

अगर आपको बालों में सूखापन हो जाता है, तो आंवला और शहद का हेयर मास्क लगाएं। इस मास्क को लगाने से इस समस्या से निजात मिल सकती है।

स्कैल्प इन्फेक्शन

बालों और स्कैल्प में इन्फेक्शन होने पर आंवला और शहद का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है। इसमें मौजूद गुण इन्फेक्शन को दूर करने और बालों को हेल्दी बनता है।

कैसे बनाएं मास्क

हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर लें, इसमें हल्का गर्म पानी और दो चम्मच शहद मिलाएं। इसको अच्छे से मिक्स करें और बालों में लगाएं।

बालों को धोएं

आंवला और शहद के हेयर मास्क को बाल में हफ्ते में 2 बार लगाएं। इस मास्क को लगाने के 30 मिनट बाल बालों को धोएं।

बालों में शहद और आंवला का मास्क लगाना बेहद ही फायदेमंद साबित होता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

लड़कों की ये खूबियां देखकर दीवानी हो जाती हैं लड़कियां