चेहरे पर पसीना आना, धूल जमा और त्वचा के रंग में बदलाव होना गर्मियों के मौसम में होना आम है। ऐसे में इस चीज का लेप लगाना फायदेमंद हो सकता है।
अगर आप चेहरे पर इस लेप को लगाते हैं, तो गर्मियों के मौसम में चेहरे को ठंडक पहुंचाने में मदद मिल सकती है।
इस लेप को लगाने से सूर्य की वजह से हुए त्वचा के नुकसान को कम करने में सहायता मिल सकती है।
अगर आप गर्मियों के मौसम में चंदन का लेप लगाते हैं, तो इससे त्वचा को ठंडक पहुंचाने और निखार लाने में मदद मिल सकती है।
चंदन के इस्तेमाल से मुंहासों को कम और दाग-धब्बों को दूर करने में सहायता मिल सकती है, क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं।
इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में सहायता मिल सकती है। जिससे आप जवां नजर आ सकते हैं।
अगर आपको चंदन के लेप से किसी तरह की समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com