हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, काले और घने हो। लेकिन, खराब-खानपान और केमिकल युक्त से बने प्रोडक्ट हमारे बालों को डैमेज कर देते है। घबराएं नहीं, आज हम एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिससे बाल लंबे, काले और घने होंगे।
हम बात कर रहें हैं गुड़हल के फूल और उसके पत्ते की। बालों को लंबा, काला और घना बनाने के लिए गुड़हल के फूल को रामबाण माना जाता है। इससे न केवल बालों को झड़ना रुकता है, बल्कि बाल तेजी से बढ़ते हैं।
सबसे पहले एक बर्तन में एक कप नारियल तेल लें। फिर इसमें 5-6 गुड़हल के फूल और 10-12 इसके पत्ते डालें। इसके बाद धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक गर्म करें। ठंडा होने के बाद इसे छान लें।
गुड़हल में मौजूद विटामिन C और एमिनो एसिड बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है। इससे बालों पर चमक आती है।
गुड़हल का तेल सिर पर मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं।
गुड़हल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, इससे डैंड्रफ और खुजली को कम करने में सहायता करती है।
बालों की चमक बढ़ाने के लिए भी नारियल तेल और गुड़हल के फूल का इस्तेमाल किया जाता है। इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
बालों में इस तेल को अच्छे से जड़ों और स्कैल्प की मालिश करके लगाएं। इसके बाद 1-2 घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें।
इसके रोजाना इस्तेमाल से बालों की समस्या से निजात मिलती है। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com