नाभि पर घी लगाने के फायदे


By Arbaaj20, Jul 2024 12:00 PMnaidunia.com

नाभि में कुछ चीजों को रखने से सेहत को फायदे मिलते है। इन चीजों में घी भी शामिल है। घी की कुछ बूंदे नाभि में रखने से कई अद्भुत फायदे मिल सकते है। आइए जानते है कि नाभि में घी डालने से क्या होता है?

शरीर को मिलते है फायदे

नाभि में घी लगाने से शरीर को गजब के फायदे मिलते है। नाभि में घी डालना का उल्लेख ट्रेडिशनल मेडिसिन में मिलता है।

कब्ज से राहत

अगर कोई व्यक्ति कब्ज की समस्या से जूझ रहा है, तो उसे नाभि में घी डालना चाहिए। घी डालने से कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है।

बाल होते है हेल्दी

बालों को हेल्दी बनाने के लिए नाभि में घी डालना चाहिए। ऐसा करने से बाल को मजबूती मिलती है। इसके साथ ही, सफेद बाल भी कम होते है।

स्किन होती है ग्लो

अगर किसी को अपनी स्किन चमकानी है, तो नाभि में गाय का घी डाल सकते है। नाभि में घी डालने से स्किन मुलायम और चमकदार बनती है।

जोड़ों के दर्द से राहत

घी डालने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। नाभि में गाय का घी डालने से काफी हद तक जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है।

रात को डालें घी

नाभि में घी डालने का अच्छा समय रात को होता है। रात को सोते समय नाभि में 2 बूंद डालें। सुबह उठकर स्नान जरूर करें।

नाभि में घी डालना शरीर के लिए फायदेमंद साबित होता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चर्बी घटाने के लिए रोजाना ऐसे खाएं 1 नींबू