नाभि में गुलाब जल लगाने के फायदे


By Arbaaj07, Sep 2023 01:22 PMnaidunia.com

नाभि

नाभि शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। नाभि में कुछ भी रखने से इसका असर शरीर के दूसरे अंगों पर भी पड़ता हैं।

गुलाब जल

गुलाब जल आंखों और स्किन के आलवा नाभि पर भी लगाया जाता है, लेकिन इसके बारे में कम ही लोगों को पता है। आइए इसको लगाने के फायदों के बारे में विस्तार से जानें।

सुकून वाली नींद

कई लोगों को रात में नींद न आने की समस्या होती है, इस परेशानी को दूर करने के लिए रात को नाभि में 1-2 बूंद गुलाब जल को रखें।

सनबर्न

अगर आपको सनबर्न की समस्या है, तो रोजाना नाभि में गुलाब जल की कुछ बूंदों को डालें। जल्द ही इसका असर दिखाई देगा।

पिंपल्स

पिंपल्स

चेहरे पर निकल रही पिंपल्स से परेशान है, तो गुलाब जल उससे छुटकारा दिला सकता है। गुलाब जल को नियमित रूप से नाभि में रखें।

त्वचा पर निखार

नाभि में रोजाना गुलाब जल को रखने से त्वचा की रंगत पर असर होता है। गुलाब जल की वजह से त्वचा पर निखार आ सकती है।

डार्क सर्कल

अगर आपको डार्क सर्कल हो रहा है, तो नाभि में रोजाना 2 बूंद गुलाब जल डालें। नियमित रूप से ऐसा करने से डार्क सर्कल से निजात पाया जा सकता है।

रात को फायदेमंद

नाभि में गुलाब जल को लगाने का सबसे अच्छा समय रात को सोने से पहले होता है। सोने से पहले गुलाब जल लगाने से इसका असर तेजी से होता है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खाली पेट पुदीने की पत्तियां चबाएं और 6 फायदे पाएं