केला एक ऐसा फल है, जिसके पत्तों का भी इस्तेमाल किया जाता है। स्वास्थ्य के लिहाज से केले के पत्तों का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है।
हिंदू धर्म में केले के पत्तों का धार्मिक महत्व भी होता है। पूजा-पाठ में केले के पत्तों को देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाया जाता है।
अगर केले के पत्तों को गर्म पानी में उबालकर पिया जाता है तो आपकी हेल्थ को कई चमत्कारी फायदे मिल सकते हैं। इसके अलावा, शरीर को कई रोगों से बचाया भी जा सकता है।
पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए आप केले के पत्ते का सेवन कर सकते हैं। पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए केले के पत्ते को पानी में उबालकर पिएं।
तमाम बीमारियों से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग हो। केले के पत्ते का पानी पीने से पत्तों का पानी पीने से इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
केले के पत्ते बॉडी को डिटॉक्स करने में भी आपकी मदद करेंगे। इनमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं।
स्किन को बेदाग बनाने के लिए आप केले के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण सूजन और घाव को ठीक करने का काम भी करते हैं।
केले के पत्ते में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो आंत में सूजन और घाव को ठीक करने में काफी हद तक आपकी मदद करते हैं।