दीपक में काली मिर्च डालकर जलाने के फायदे


By Sahil22, Feb 2024 12:51 PMnaidunia.com

दीपक जलाना

सनातन धर्म में दीपक जलाए बगैर कोई भी पूजा सफल नहीं होती है। देवी-देवताओं की कृपा पाने के लिए भी दीपक जलाया जाता है।

काली मिर्च और दीपक

दीपक की तरह काली मिर्च का भी धार्मिक महत्व होता है। आज बात कर रहे हैं कि दीपक में काली मिर्च डालकर जलाने के क्या फायदे होते हैं और उसे जलाने का क्या तरीका है।

दीपक में डालकर जलाएं

काली मिर्च जीवन की तमाम बाधाओं को दूर करने के लिए दीपक में काली मिर्च डालकर आप जला सकते हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि दीपक घी का जलाएं या तेल का।

दीपक जलाने का तरीका

अक्सर सभी घर में दीपक जलाते हैं, लेकिन इसमें काली मिर्च डालने के लिए तेल का दीपक जलाएं। फिर इसमें कुछ काली मिर्च के दाने डाल दें।

घर के कोने में रख दें दीपक

इस दीपक को घर के मंदिर में नहीं जलाना चाहिए। यह दीपक जलाने के लिए घर का कोना सही रहता है। किसी साफ कोने में दीपक रखकर जला दें।

बुरी नजर से होगा बचाव

अब बात कर लेते हैं कि काली मिर्च डालकर दीपक जलाने से किन समस्याओं से बचाव होगा। दरअसल, ऐसा करने से बुरी नजर का असर खत्म हो जाता है।

आर्थिक तंगी से छुटकारा

घर में दीपक जलाने से नकारात्मकता भी दूर हो जाती है। इसके साथ ही, आर्थिक तंगी से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।

तिजोरी में रखें 7 काली मिर्च

यदि पैसों में बरकत नहीं होती है तो आप घर की तिजोरी में काली मिर्च रख सकते हैं। इस उपाय को अपनाने का सकारात्मक असर आपको खुद देखने को मिल जाएगा।

यहां हमने दीपक में काली मिर्च डालकर जालने के फायदों को जाना। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोजाना की 6 गलतियां गरीबी को देती हैं न्योता