गर्मियों में बालों में लगाएं यह तेल, सहेलियां पूछेंगी मोटी चोटी का राज


By Ritesh Mishra29, Apr 2025 01:10 PMnaidunia.com

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बाल पसीने और धूल के कारण रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में हमारी तलाश किसी ऐसे हेयर ऑयल की होती है, जो बालों को चमकदार और घना बनाएं।

गर्मियों में बालों के लिए तेल

अगर आप भी गर्मियों में बालों को मजबूत और घना बनाना चाहते हैं, तो नारियल तेल को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें। चलिए जानते हैं बालों में नारियल तेल कैसे लगाएं और इसके के फायदे होंगे।

बालों में नारियल तेल लगाने के फायदे

नारियल तेल स्कैल्प को अंदर तक पोषण देता है, जिससे बालों को जड़ों से मजबूत करने में मदद मिलती है।

बालों को करें घना

नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड और विटामिन बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है। इसे रोजाना लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं।

डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा

गर्मियों के मौसम में पसीने की गंदगी के कारण डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। नारियल तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को दूर करते हैं।

डैमेज बालों को करें रिपेयर

नारियल तेल जिन बालों की टिप्स डैमेज और दोमुंहे हो रही हैं, उन्हें रिपेयर करने में मदद करता है। इसे लगाने से बालों में चमक आती है।

कैसे लगाएं नारियल का तेल?

नारियल तेल को हफ्ते में 2 बार सोने से पहले गुनगुना करके स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं। आप चाहें तो इसमें नींबू का रस या करी पत्ता भी मिला सकते हैं। इस तेल को रातभर लगा छोड़ दें, सुबह माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।

गर्मियों में बालों में लगाएं नारियल तेल, सहेलियां पूछेंगी मोटी चोटी का राज। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

आपका औरा बढ़ाती हैं ये 6 आदतें