चरणामृत पीने के अद्भुत फायदे


By Arbaaj23, Mar 2024 12:26 PMnaidunia.com

चरणामृत

आपने अक्सर देखा होगा कि जब पूजा समाप्त होती है या आप मंदिर जाते है, तो पंडित जी चरणामृत पीने को देते है, लेकिन क्या आपको इसके फायदे जानते है?

क्या होता है चरणामृत?

चरणामृत बनाने में दही, पंचमेवा, गंगाजल और तुलसी का पत्ता आदि डालकर बनाया जाता है। भगवान के

मिलते है अद्भुत फायदे

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चरणामृत पीने व्यक्ति को कई फायदे मिल सकते है। आइए जानते है कि चरणामृत पीने से क्या होता है।

अकाल मृत्यु से बचाव

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग चरणामृत पीते है उनको अकाल मृत्यु की प्राप्ति नहीं होती है।

पापों से मुक्ति

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चरणामृत पीने से इंसान को पापों से मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही चरणामृत पीने से पुनर्जन्म भी नहीं होता है।

संकट होते है दूर

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चरणामृत पीने से संकट भी दूर होते है। यदि आप संकटों से घिरे रहते है, तो चरणामृत पीना चाहिए।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

चरणामृत पीने से ये सभी फायदे मिलते है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धोनी की तरह चमकती हैं इस मूलांक के जातकों की किस्मत