15 दिनों तक रोज जीरा और सौंफ का पानी पीने के 5 फायदे


By Arbaaj07, Jan 2025 03:05 PMnaidunia.com

जीरा और सौंफ का पानी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। कई समस्याओं में इसका सेवन रामबाण साबित होता है। आइए जानते हैं कि 15 दिनों तक रोज जीरा और सौंफ का पानी पीने से क्या लाभ मिलते हैं?

जीरा और सौंफ पोषक तत्व

जीरा में आयरन, कॉपर, कैल्शियम, जिंक, पोटैशियम पाया जाता है। वहीं, सौंफ में विटामिन-सी, फाइबर, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है।

ऐसे बनाएं पानी

जीरा और सौंफ का पानी पीने के लिए 1 गिलास पानी में आधा चम्मच जीरा और सौंफ भिगोकर छोड़ दें और सुबह उस पानी को उबाल लें और छानकर पिएं।

पाचन करता है ठीक

15 दिनों तक रोज जीरा और सौंफ का पानी पीने से पाचन दुरुस्त होता है। अगर आपको पाचन से जुड़ी समस्या हैं, तो इस ड्रिंक को पीना चाहिए।

पीरियड्स पेन को करे कम

पीरियड्स के दौरान होने वाला असहनीय दर्द होता है। इस दर्द को कम करने के लिए भी आप जीरा और सौंफ का पानी पी सकती हैं।

वजन कम करे

बढ़ते वजन को कम करने में भी जीरा और सौंफ का पानी फायदेमंद होता है, क्योंकि इस पानी में फाइबर पाया जाता है। 15 दिनों तक रोज इस पानी का सेवन करने पर असर दिखाई देगा।

इम्यूनिटी करे मजबूत

15 दिनों तक रोज जीरा और सौंफ का पानी पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। दरअसल, इस पानी में विटामिन-सी पाया जाता है।

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर

15 दिनों तक रोज जीरा और सौंफ का पानी पीने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, क्योंकि इसमें फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है।

रोजाना 1 गिलास जीरा और सौंफ का पानी पीने फायदेमंद होता है, लेकिन ज्यादा न पिएं। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

50 की उम्र में स्टैमिना बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें