गर्मियों में सलाद खाने के चमत्कारी फायदे


By Shradha Upadhyay2023-03-13, 19:33 ISTnaidunia.com

समर सीजन

गर्मियों ने दस्तक दे दी है और शुरुआत में ही गर्मी ने अपना कहर भी बरपाना शुरू कर दिया है। ऐसे में हमें अभी से अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा।

हेल्थ टिप्स

समर सीजन में हमे आपकी स्किन के साथ सेहत का भी पूरा ख्याल रखना पड़ता है। सबसे ज्यादा हमें इस मौसम में अपने खाने - पीने का रुटीन देखना होता है।

समर फूड टिप्स

ऐसे में आज हम आपको गर्मियों में सलाद खाने के फायदे और क्या सलाद खाएं इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

ग्रीन सलाद

गर्मियों के मौसम में हमे खाना खाने से पहले दिन में ग्रीन सलाद का जरूर सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद पोषक तत्वों से हम स्वस्थ रहते हैं।

ये सब्जियां करें शामिल

वही सलाद में आप गाजर, प्याज, खीरा, टमाटर, चुकंदर, शिमला मिर्च, लेट्यूस के पत्ते, पत्ता गोभी आदि को शामिल का सकते हैं।

हाइड्रेट

गर्मियों में रोजाना सलाद के सेवन से बॉडी हाइड्रेट रहती है। साथ ही शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती है।

त्वचा की नमी

सलाद के सेवन से हमारी स्किन में रूखी नहीं होती है। इसमें मौजूद फल और सब्जियां त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करते हैं।

पाचन तंत्र

इसके अलावा सलाद हमारे पाचन तंत्र को भी दुरुस्त बनाये रखने में मदद करती है। जिसमे खीरा और ककड़ी सबसे अधिक फायदा देती है।

लाइफस्टाइल से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.nai dunia.com के साथ

Mrinal Kulkarni: इतनी ज्यादा बदल चुकी हैं सोनपरी की सोना आंटी, देखिए तस्वीरें