घर में करें गुग्गल धूप से ये उपाय, मिलेगा कई परेशानियों से छुटकारा


By Arbaaj16, Nov 2023 11:43 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है, लेकिन अगर घर में वास्तु के नियमों का पालन न हो तो परेशानियां बढ़ सकती है।

वास्तु दोष

आमतौर पर घरों में सबसे अधिक वास्तु दोष लगता है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति और सेहत पर फर्क पड़ता है।

गुग्गल धूप

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुग्गल धूप से वास्तु दोष के साथ कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा

अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जा रही है, तो 7 दिनों तक गुग्गल धूप में पीली सरसों को मिलाकर जलाएं।

काम में सफलता

अगर लगातार किसी काम में असफलता प्राप्त हो रही है, तो घर में गुग्गल धूप का उपाय करें। घी, पीली सरसों, लोबान और गुग्गल को गाय के कंडे पर लगातार 21 दिनों तक जलाएं।

तनाव से मुक्ति

आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार परिवार के सदस्य तनाव से जूझते है। ऐसी स्थिति में एकादशी, त्रयोदशी, अमावस्या और पूर्णिमा तिथि के दिन गुग्गल धूप जलाएं।

गृह क्लेश से निजात

अगर घर में रोजाना किसी न किसी बात को लेकर क्लेश हो रहा है, तो घर में गुग्गल धूप का उपाय कर सकते है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

एक दशक बाद कन्या में शुक्र और केतु का अद्भुत संयोग, 3 राशियों की चमकेगी किस्मत