तकिए के नीचे इलायची रखने के फायदे


By Arbaaj18, Nov 2023 02:09 PMnaidunia.com

इलायची

इसका सेवन अक्सर लोग मुंह की बदबू को दूर या फिर खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करते है, लेकिन इलायची का ज्योतिष महत्व होता है।

तकिए के नीचे इलायची

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तकिए के नीचे इलायची रखने से कई फायदे मिलते है। आइए इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते है।

तनाव से मुक्ति

अगर आपको तनाव से मुक्ति चाहिए, तो रात को तकिए के नीचे इलायची को रखें। ऐसा करने से तनाव से मुक्ति मिल सकती है।

बुरी नजर

अगर किसी को जल्द ही बुरी नजर लग जाती है, तो तकिए के नीचे 1 इलायची को रखें और सुबह उठकर उसे जला दें।

बुध ग्रह

कुंडली में बुध की स्थिति ठीक न होने पर जीवन में उथल-पुथल होती रहती है। बुध की स्थिति को मजबूत करने के लिए तकिए के नीचे इलायची को रखें।

नौकरी में तरक्की

अगर किसी को नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है, तो रोजाना रात को 1 इलायची को तकिए के नीचे रखें। ऐसा करने से नौकरी में तरक्की मिल सकती है।

डरावने सपने

यदि रात को डरावने सपने आते है, तो रात में सोने से पहले तकिए के नीचे एक इलायची को रख लें। तकिए के नीचे इलायची रखने से बुरे सपने नहीं आते है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

4 उपाय दूर कर देंगे धन से जुड़ी समस्याएं