शिवलिंग पर 1 कमल का फूल चढ़ाने से पूरी होंगी मनोकामनाएं


By Sahil02, Aug 2024 07:40 PMnaidunia.com

शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है। भोलेनाथ का पूजन शिवलिंग के रूप में किया जाता है। यही कारण है कि शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजों को चढ़ाना फलदायी माना जाता है।

कमल का फूल अर्पित करें

वैसे तो कमल का फूल मां लक्ष्मी को प्रिय होता है, लेकिन शिवलिंग पर भी यह फूल अर्पित किया जा सकता है। खासकर सावन में इस फूल को शिवजी की पूजा में शामिल करें।

भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

शिवलिंग पर कमल का फूल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। शिवजी की कृपा से व्यक्ति को जीवन के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।

मनोकामनाएं होंगी पूरी

कमल का फूल शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। अगर आप अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं तो सावन में शिवलिंग पर यह फूल जरूर चढ़ाएं।

बिगड़े काम होंगे पूरे

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि शिवलिंग पर कमल का फूल अर्पित करने से बिगड़े काम पूरे हो जाते हैं। यदि आपको जीवन में सही रास्ता नजर नहीं आ रहा है तो सावन के दौरान रोजाना कमल का फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।

जीवन में मिलेगी तरक्की

शिवजी पर कमल का फूल चढ़ाने से व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है। इस उपाय को उन लोगों को जरूर अपनाना चाहिए, जिन्हें करियर में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

फूल अर्पित करने की विधि

कमल के फूल को सबसे पहले साफ पानी से धोएं। इसके बाद पानी के लोटे में डालकर जल चढ़ाते समय फूल को भी अर्पित कर दें।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से यहां दी गई सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि शिवलिंग पर कमल का फूल अर्पित करने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर में बार-बार चूहा दिखना किन बातों का संकेत देता है?