शिवलिंग पर यह 1 सब्जी चढ़ाएं, दूर होगा जीवन का हर कष्ट


By Ayushi Singh24, Nov 2024 06:24 PMnaidunia.com

भगवान शिव को देवों का देव महादेव कहा जाता है और शिव जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर सारी समस्या दूर होती है। आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर यह 1 सब्जी चढ़ाएं, दूर होगा जीवन का हर कष्ट

तरुण सब्जी

सोमवार के दिन शिवलिंग पर तरुण सब्जी चढ़ाना अच्छा माना जाता है और इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

प्रसाद के रूप

शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद इस सब्जी को प्रसाद के रूप बनाकर खाना चाहिए और यह सब्जी मैदानी इलाकों में आसानी से मिल जाता है।

पूर्ण होती है मनोकामना

इस सब्जी को शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन में सारी मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही, शुभ परिणाम भी मिलता है।

होता है शुद्ध

तरुण सब्जी को शुद्ध माना जाता है और इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं।

प्राप्त होती है कृपा

तरुण सब्जी को  शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और अपने भक्तों से काफी प्रसन्न भी होते हैं।

दूर होती है परेशानियां

इस सब्जी को शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती है और सुख-शांति का वास होता है।

शिवलिंग पर तरुण सब्जी चढ़ाने से जीवन का हर कष्ट दूर होगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मुफ्त में न लें ये चीजें, वरना जीवनभर रहेंगे दुख से पीड़ित