तुलसी की माला हनुमान जी को क्यो चढ़ाते है?


By Prakhar Pandey06, Apr 2023 11:26 AMnaidunia.com

माला

आप अकसर हनुमान जी के मंदिर में उनकी मूर्ति पर तुलसी की माला चढ़ी देखते होंगे, लेकिन क्या आपको पता हैं भगवान को तुलसी की माला क्यों चढ़ाई जाती हैं।

महत्व

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना जाता हैं। इस दिन आप प्रभु को तुलसी की माला अर्पित कर सकते हैं।

तुलसी की माला

बजरंग बली को तुलसी की माला चढ़ाने से हनुमान जी खुश होते हैं और आर्थिक स्थिति ठीक होती हैं।

रामायण के मुताबिक

मंगलवार को हनुमान जी को तुलसी की माला चढ़ाने से घर में सुख समृद्धि आती हैं और बजरंग बली को संकटमोचन भी कहते हैं इसलिए प्रभु आपके सभी संकट काटते हैं।

सियापति रामचंद्र जी महराज

बजरंग बली सियापति रामचंद्र जी महराज को अपना सबकुछ मानते थें। हनुमान जी को जब कई परेशानी हो वो प्रभु राम और माता सीता को ही बताते थे।

तुलसी

एक बार हनुमान जी बाल्मीकि ऋृषि के घर पहुंचे और सीता माता से कहां कि मां भूख लगी हैं भोजन दें दे। हनुमान जी ने जब खाना शुरू किया तो पूरा खाना खत्म हो गया।

तुलसी पत्र

फिर श्रीराम के कहने पर माता सीता ने हनुमान जी को एक तुलसी का पत्र दिया और वो खाते ही उनका पेट भर गया। तब से लेकर आजतक हनुमान जी के भोग में तुलसी चढ़ाने की परंपरा चली आ रही हैं।

फायदेमंद हैं तुलसी

तुलसी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं, इसके नियमित सेवन से कैंसर का खतरा भी कम होता हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

इन राशियों के लिए शुभ रहेगा चंद्र ग्रहण