सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे


By Ritesh Mishra09, Dec 2024 12:26 PMnaidunia.com

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। इसके धार्मिक, आध्यात्मिक और मानसिक रूप से कई विशेष महत्व है।

मन की सुख-शांति

सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मन की सुख-शांति बढ़ती है और यह तनाव को कम करने में मदद करती है। शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

जीवन की बाधाएं दूर

सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन होता है। इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं भी कम होती हैं।

मनचाहा जीवनसाथी

यदि कुंवारे लड़के-लड़कियां सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, तो इससे उन्हें मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है। साथ ही, वैवाहिक जीवन में कलह नहीं होता।

पारिवारिक सुख-शांति

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है। साथ ही, घर में खुशहाली बनी रहती है।

आर्थिक परेशानियों से छुटकारा

भगवान शिव की पूजा के दौरान शिवलिंग पर जल अर्पित करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।

मनोकामनाएं पूरी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही साथ, भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है।

शिक्षा के क्षेत्र में सफलता

शिवलिंग पर हर सोमवार को सच्चे मन से जल अर्पित करने से शिक्षा के क्षेत्र में रुके हुए काम बन जाते हैं और सफलता प्राप्त होती है।

इसी तरह आप भी हर सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ा कर इन फायदो को उठा सकते हैं। इसी तरह धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शनि-बुध के दुर्लभ योग से इन 4 राशियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले